उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा: तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, 3 यात्री घायल - road accident in mahoba

यूपी के महोबा में तेज रफ्तार में जा रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
ऑटो पलटने से 3 यात्री घायल.

By

Published : Feb 6, 2020, 11:55 AM IST

महोबा: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो में सवार तीन यात्री घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ऑटो में सवार तीन यात्री घायल.

ऑटो में सवार तीन यात्री घायल
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास का है, जहां ऑटो में सवार तीन यात्री कलेक्ट्रेट की तरफ जा रहे थे. तभी पुलिस लाइन के पास तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार तीनों यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल इलाज के बाद सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

ऑटो चालक(आपे) ड्राइवर की मानें तो वह सवारी लेकर जा रहा था. तभी एक बच्ची अचानक निकल पड़ी, उसको बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई.

तीन लोग घायल थे. तीनों का उपचार चल रहा है. सभी की हालत सही है.
डॉ,रोहित सोनकर, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details