उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम - महराजगंज में ग्रामीणों की लगाया जाम

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप.

etv bharat
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Jan 11, 2022, 5:47 PM IST

महराजगंज : जिले के घुघली थाना क्षेत्र में घुघली-कप्तानगंज मार्ग पर ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने उनकी FIR दर्ज नहीं की. दरअसल, बीते 5 जनवरी को घुघली-कप्तानगंज मार्ग पर 5 जनवरी को मेदनीपुर गांव निवासी अभिमन्यु बारी सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था.

सड़क दुर्घटना के बाद उसके परिजनों ने स्थानीय पुलिस को तहरीर दी थी. दुर्घटना में घायल अभिमन्यु को इलाज के लिए गोरखपुर भेजा गया था. इलाज के दौरान 10 जनवरी को अभिमन्यु की मौत हो गई. दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों और ग्रामीणों ने 11 जनवरी को घुघली-कप्तानगंज मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर उनसे पैसे लिए हैं.

मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस ने अभिमन्यु की बाइक को चौकी में रख लिया है, जबकि जिस ट्रैक्टर की टक्कर से उसकी मौत हुई थी. वह ट्रैक्टर और आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर है. सड़क पर जाम लगाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे पढ़ें- बोले बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, मायावती और मैं नहीं लड़ेंगे चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details