महराजगंज:जिले के पनियरा थाना क्षेत्र में मां द्वारा शराब पीने के लिए पैसे न देने पर बेटे ने आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
महराजगंज: मां ने नहीं दिए शराब के लिए पैसे, युवक ने फांसी लगाकर दी जान - महराजगंज में युवक ने की आत्महत्या
यूपी के महराजगंज में शराब के लिए पैसे न मिलने पर युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जाने पूरा मामला
मामला ग्राम सभा औरहियां टोला सतकोठीया का है. यहां 18 वर्षीय इन्द्रकेश पुत्र श्रीभागवत का शव अपने ही घर में छत की कुंडी के सहारे लटकता मिला. परिजनों का कहना है कि इंद्रकेश शराब पीने का आदि हो गया था. शुक्रवार को करीब तीन बजे उसने अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे, लेकिन मां ने पैसे देने से मना कर दिया. इससे वह गुस्से में कमरे में चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. परिजनों के मुताबिक उसने मां की साड़ी का फंदा बनाकर कमरे की छत में लगे कुंडी से लटक गया.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि फंदे से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.