उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: दो पक्षों के खूनी संघर्ष में महिला समेत छह घायल, वायरल हुआ वीडियो - महराजगंज क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में मामूली विवाद के चलते दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें महिला समेत कुल छह लोग घायल हो गए. वहीं इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो

By

Published : Nov 25, 2019, 9:24 PM IST

महराजगंज: जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव में खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के तरफ से लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.

दो पक्षों के खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल
जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. घटना में महिलाओं समेत छह से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट का वीडियो गांव के ही किसी शख्स ने बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस का कहना है कि दोनों गुटों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- महाराजगंज: टैंपो ट्रैवलर और टैंकर में भिडंत, कई विदेशी पर्यटक घायल

खेत के मेड़ काटने को लेकर दो गुटों में आपस में मारपीट हुई है, जिसमें तीन लोग घायल हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में करवाया जा रहा है. साथ ही दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
-रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details