महराजगंज: जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव में खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के तरफ से लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
दो पक्षों के खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल
जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. घटना में महिलाओं समेत छह से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट का वीडियो गांव के ही किसी शख्स ने बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस का कहना है कि दोनों गुटों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.