महाराजगंजः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को महाराजगंज मतदान होना है. नेपाल सीमा से सटे होने के कारण यह इलाका काफी संवेदनशील है. जिसको लेकर प्रशासन व शासन काफी मुस्तैद है.
महराजगंज में कार से 2 लाख रुपये बरामद, आरोपी गिरफ्तार - sixth phase election
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान महाराजगंज पुलिस ने निचलौल और परसा मलिक थाना क्षेत्र में आल्टो कार से दो लाख रुपये बरामद किए हैं. आरोपी ने बरामद रुपयों के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाने से पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है. चुनाव के दौरान कोई समस्या न हो सके, इसके लिए वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वाहन चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार से दो लाख रुपये कैश बरामद किये गये है. वहीं आरोपी रुपयों का स्त्रोत नहीं बता पाया जिसको लेकर हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चुनाव के मद्देनजर काफी सतर्कता बढ़ा दी गई है. जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान आल्टो कार से दो लाख रुपये बरामद हुए हैं. आरोपी ने रुपयों का स्त्रोत नहीं बताया है. जिसको लेकर जांच की जा रही है और भी कई जगहों पर पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया है ताकि चुनाव में किसी तरह की समस्या ना हो सके.
रोहित सिंह सजवान, एसपी