उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंजः दो दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन

यूपी महराजगंज जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.

etv bharat
उद्घाटन करते पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह.

By

Published : Feb 8, 2020, 3:04 PM IST

महराजगंजः जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज मैदान में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इस मेले के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है. वहीं मेले में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के रजिस्ट्रेशन के साथ अल्ट्रासाउंड, ई.सी.जी. और खून की मुफ्त जांच भी की जा रही है.

दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ.

रविवार तक चलेगा मेला
केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए शनिवार से दो दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है. इस स्वास्थ्य मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं के साथ ही आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, कन्या सुमंगला योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना है. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पनियरा विधायक एवं अध्यक्ष प्राक्कलन समिति ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढे़ंः-युवाओं को भटका रहा तस्करों का गिरोह, अवैध कार्यों में कर रहे शामिल

मेले के दौरान ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस मेले के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों के बारे में भी अवगत कराया जाएगा, जिससे लोग अपने स्वास्थ्य के बारे में जान सकें और समय से इलाज करा सकें. उन्होंने बताया कि इस मेले में सभी तरह के कैंप लगाए गए हैं और सभी कैंपों के एक जगह पर होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी. इस कैंप में स्कूली छात्राओं की हिमोग्लोबिन जांच स्त्री विशेषज्ञ द्वारा कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details