उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर - दो बच्चों की डूबने से मौत

महराजगंज में मछरियहवा घाट के नाले में डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों ने एक लड़के को डूबने से बचा लिया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

तालाब में डूबने से मौत
तालाब में डूबने से मौत

By

Published : Mar 30, 2021, 8:21 PM IST

महराजगंज: जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के इलाहाबास गांव में मछरियहवा घाट के नाले में डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों ने एक लड़के को डूबने से बचा लिया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि नहाते समय पैर फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है.

घटना की जानकारी देते सीओ

मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने हालात का जायजा लिया. पुलिस उपाधीक्षक फरेंदा सुनील दत्त दूबे ने बताया कि "कोल्हुई थाना क्षेत्र के इलाहाबास गांव के तीन युवक दोपहर में गांव के ही बगल से बहने वाले मछरियहवा घाट के नाले में नहाने के लिए गए हुए थे. नहाते समय पैर फिसलने से वे गहरे पानी में डूबने लगे, जिसके बाद ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत कर उन तीनों को निकाला, जिसमें से दो लड़कों की मौत हो गई थी वहीं तीसरे की हालत गंभीर थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details