महराजगंजः नेपाल के पहाड़ों पर लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश से नौतनवां और निचलौल तहसील के दो दर्जन से अधिक गांव में बाढ़ का पानी भर गया है. हजारों लोग बेघर हो गए हैं और रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. बाढ़ पीड़ितों के लिए अभी तक शासन प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम नहीं किया गया है. गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए लोग पलायन कर रहे हैं. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
ठूठीबारी से नौतनवां जाने वाला मुख्य मार्ग बाढ़ की भयंकर चपेट में है. पडियाताल के पास करीब 3 फीट सड़क के ऊपर पानी बह रहा है. कुछ लोग अपने घरों की छतों पर शरण लिए हुए हैं. जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के लिए जरूरी इंतजाम करने में भी पूरी तरह विफल ही दिख रहा है. नौकाओं की व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. कुछ लोग नावों के अभाव में अपने परिवार के साथ अपने घरों में कैद हैं.