महराजगंज: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत करने के दौरान कई कार्यकर्ताओं को नुकसान उठाना पड़ा. दरअसल, वहां कई जेबकतरे घुस गए, जिन्होंने पुलिस की मौजूदगी के बाद भी कई कार्यकर्ताओं के जेबें काट दी.
नेताजी का स्वागत करना कार्यकर्ताओं को पड़ गया भारी - स्वतंत्र देव सिंह का बयान
महराजगंज जिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत करना पार्टी कार्यकर्ताओं को भारी पड़ा. कार्यक्रम में कई कार्यकर्ताओं की जेब कट गई. सरेआम जेब कटने से हर कोई हैरान और परेशान है.
जेब कटने की घटनाएं तब हुईं, तब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का फरेंडा में अम्बेडकर तिहारे पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जा रहा था. किसी का 15 हजार कटा तो किसी का 72 हजार. यहां तक कि चोरों ने सुरक्षा में लगे पुलिस वालों को भी नहीं बख्शा.
यूपी के महराजगंज जिले में पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने शनिवार को बीजेपी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, लेकिन कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए कई कार्यकर्ताओं के जेब पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. कार्यकर्ताओं को जैसे ही चोरी की सूचना मिली, लोग अपने-अपने जेब चेक करने लगे, जिसमें ज्यादातर लोगों की जेब कटी हुई मिली. पुलिस की नाक के नीचे पॉकेटमारी की यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.