महराजगंज:फरेंदा स्थित जयपुरिया इंटर कॉलेज में आए प्रवासी मजदूरों का डीएम ने हालचाल लिया. जिला प्रशासन ने इन मजदूरों के खाने-पीने से लेकर विभिन्न जनपदों तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था की है.
महराजगंज में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अब तक पहुंचे 10 हजार मजदूर
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में आए प्रवासी मजदूरों की व्यवस्थाओं का डीएम उज्जवल कुमार ने जायजा लिया. बता दें कि अब तक जिले में लगभग 10 हजार मजदूर आ चुके हैं.
जिले में लॉकडाउन-3 के दौरान अबतक लगभग 10 हजार प्रवासी मजदूर पहुंच चुके हैं. इन सभी मजदूरों को फरेंदा स्थित जयपुरिया इंटर कॉलेज में लाकर स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही मजदूरों के ब्लड सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.
डीएम उज्जवल कुमार ने प्रवासी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच एवं उनके खाने-पीने सहित सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने बताया कि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों में कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण पाए जाने पर उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. बाकी अन्य लोगों को 21 दिन के होम क्वारंटाइन में विभिन्न साधनों से उनके घर भेजा जा रहा है.