महराजगंज:जिले के प्रभारी एवं राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने कलेक्टर सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित कर योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर उनकी उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने 3 साल में न केवल सड़कों का जाल बिछाया है बल्कि शिक्षा और स्वास्थ व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया है.
राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां. गिनाईं ये योजनाएं-
लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को भी लाभान्वित किया गया है. 36417 लाभार्थीयों को आशियाना दिया गया. जिसमें 24984 को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, 7165 को पीएम शहरी आवास तथा 4268 लोगों को मुख्यमंत्री आवास दिया गया है. वहीं 10,8629 महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना, 10,9268 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ और 2634 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-इटावा पहुंचे सूर्य प्रताप शाही, गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां
सरकार ने 76105 किसानों को गरीब 302 करोड़ का ऋण मोचन का लाभ दिया है. साथ ही 3466 गांव को ऊर्जाकरण करके रोशन किया है. 65474 लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन 14468 दिव्यांगों को दिव्यांग पेंशन तथा 29436 निराश्रित महिलाओं को निराश्रित पेंशन से लाभान्वित किया गया है.