महाराजगंज:भारत की मेजबानी में दिल्ली में 9 और 10 सिंतबर को G20 सम्मेलन होने जा रहा है. इसके लिए बार्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जहां दिल्ली में भारत के तमाम सुरक्षा एजेंटीयों के साथ ही ब्रिटेन और अमेरिका की भी इंटरनेशनल एजेंसियां भी सुरक्षा में मुस्तैद हैं. वहीं जी 20 सम्मेलन को लेकर भारत नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है. एसएसबी के जवान सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन जांच कर रही है.
जी 20 सम्मेलन को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है. साथ ही आधार कार्ड भी देखा जा रहा है. डॉग स्क्वायड के द्वारा उनके सामानों की जांच करने के बाद ही भारत मे प्रवेश करने दिया जा रहा है. साथ ही साथ सीसीटीवी से बॉर्डर पर निगरानी की जा रही है.
इसे भी पढ़े-भारत के एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य के प्रस्ताव पर G20 देशों ने लगाई मोहर