उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जी 20 को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

भारत की मेजबानी में होने वाले जी 20 सम्मेलन को लेकर भारत नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है. भारत नेपाल की खुली सीमा पर एसएसबी के जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे है.

Etv Bharat
भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 10:20 PM IST

महाराजगंज:भारत की मेजबानी में दिल्ली में 9 और 10 सिंतबर को G20 सम्मेलन होने जा रहा है. इसके लिए बार्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जहां दिल्ली में भारत के तमाम सुरक्षा एजेंटीयों के साथ ही ब्रिटेन और अमेरिका की भी इंटरनेशनल एजेंसियां भी सुरक्षा में मुस्तैद हैं. वहीं जी 20 सम्मेलन को लेकर भारत नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है. एसएसबी के जवान सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन जांच कर रही है.

जी 20 सम्मेलन को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है. साथ ही आधार कार्ड भी देखा जा रहा है. डॉग स्क्वायड के द्वारा उनके सामानों की जांच करने के बाद ही भारत मे प्रवेश करने दिया जा रहा है. साथ ही साथ सीसीटीवी से बॉर्डर पर निगरानी की जा रही है.

इसे भी पढ़े-भारत के एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य के प्रस्ताव पर G20 देशों ने लगाई मोहर

भारत नेपाल की खुली सीमा पर एसएसबी के जवान लगातार पेट्रोलिंग करते हुए नजर आ रहे है. यानी कह सकते हैं कि जी-20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली समेत भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो चुकी हैं. वहीं नेपाल से दिल्ली जाने वाले यात्रियों पर भी नजर रखी जा रही है.

एसएसबी की कमांडेड ने बताया कि बार्डर पर चेकिंग के साथ भारत नेपाल के खुली सीमा पर भी जवान गस्त कर रहे है. आने-जाने वाले लोगों की आईडी चेकिंग की जा रही है, उसके बाद ही प्रेवश दिया जा रहा है.

यह भी पढ़े-Ghosi By Election 2023 : सपा महासचिव रामगोपाल यादव बोले- जनता ने जालिम सरकार को दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details