महराजगंज:जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र में गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर धर्मपुर गांव के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस और पिकअप की आपस में टक्कर हो गई. इसमें बाइक सवार छात्र भी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाइक पर सवार एक दूसरा छात्र और पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया.
जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट बस गोरखपुर की तरफ से आ रही थी. तभी सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में बस और पिकअप की भिड़ंत हो गई. इसके बाद पिकअप और बस दोनों पलट गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस घटना में बाइक सवार छात्र प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल दूसरे छात्र दुर्गेश जायसवाल और पिकअप चालक प्रेम सागर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले गई. जहां उनकी हालत गंभीर देखकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया. इलाज के दौरान छात्र दुर्गेश जायसवाल और पिकअप चालक प्रेम सागर की भी मौत हो गई.
इसे भी पढ़े-तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवक और महिला की पहिये के नीचे आने से हुई मौत
भिटोली थाना प्रभारी राम आज्ञाया सिंह ने बताया कि बस और पिकअप में टक्कर हुई थी. इसमें बाइक सवार दो युवक चपेट में आए थे. इनमें से एक की मौके पर मौत हो गई थी. दूसरे युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. लेकिन, इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. पिकअप चालक की मौत की भी सूचना मिली है. मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.
रायबरेली में गंगा स्नान से लौट रहे दो युवकों की मौत:रायबरेली में बाइक पर सवार तीन युवक जोकि गंगा स्नान से घर लौट रहे थे, एक तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है. सीओ सलोन वंदना सिंह ने बताया कि तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गंगा स्नान कर लौट रहे थे. रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, तीसरे की हालत गंभीर है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
सहारनपुर में दो युवकों की गई जान: बेहट कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतकों की पहचान जगपाल (45) पुत्र छतरसिंह और रघुवीर (47) पुत्र मनीराम निवासी ग्राम खुशालीपुर थाना बिहारीगढ़, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है. बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. हादसे की खबर से दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.
इटावा में लोडर पलटने से 21 घायल:इटावा इकदिल थाना क्षेत्र में लोडर पलटने से 21 लोग घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. मुबारकपुर के रहने वाले लोग लोडर से इकदिल में भोज खाने के लिए आ रहे थे कि तभी अचानक लोडर का टायर फट गया. इससे लोडर सड़क के किनारे पलट गया. सभी लोग एक ही गांव के बताए गए हैं. लोडर पलटने से वहां चीख पुकार मच गई. ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में पुष्पा पत्नी रामकुमार, सरला पत्नी रामविहारी, आशीष पुत्र रामकुमार, पायल पुत्री बबलू, काजल पुत्री बबलू, धर्मलाल पुत्र रामेश्वर दयाल, सुमन पुत्र रामकिशोर, वीरबहादुर पुत्र शिवनाथ, जावित्री पत्नी सुधीर, निशा पत्नी राकेश, सक्षम पुत्र विवेक, प्रियंका पुत्री सिदयाराम, कृष्णालता पुत्री सिदयाराम, विमला पत्नी रामगोपाल आकांक्षा पुत्री बृजेंद्र, अभय पुत्र कमलेश, रानी पत्नी अरविन्द, वीर बहादुर पुत्र शिवनाथ, आशीष पुत्र रामकुमार, जावित्री पत्नी सुधीर, निशा पत्नी राकेश, सक्षम पुत्र विवेक, प्रियंका पुत्री सिद्धाराम, नेहा पुत्री पहलाद तथा मीनाक्षी पुत्री पहलाद, मीना पत्नी पहलाद सक्सेना निवासी मुबारकपुर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़े-लखनऊ नगर निगम के बेकाबू डंपर ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, चालक गिरफ्तार