महराजगंजः वन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह किसी पर जानलेवा हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र में लक्ष्मीपुर रेंज से अवैध साखू की लकड़ी चोरी कर भाग रहे पिकअप सवारों ने वन विभाग की गाड़ी में ठोकर मार फायर करते हुए फरार हो गए.
सूचना होने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस-
मुखबिर से सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर रेंज में तस्कर साखू की लकड़ी काटकर अवैध रूप से पिकअप पर लादकर कहीं ले जाना चाहते हैं. इस सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी डीएस तिवारी ने चेहरी में पिकप को पकड़ना चाहते थे. इस बीच वे पुलिस कंट्रोल रूम को भी खबर देकर मौके पर पहुंच गए. लेकिन तस्कर इनकी गाड़ी को ठोकर मार कर फायर करते हुए फरार हो गए. तब तक पुलिस नहीं पहुंच पाई थी.
वन क्षेत्राधिकारी ने पुलिस पर लगाया आरोप-
इस पूरे प्रकरण में वन क्षेत्राधिकारी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर पुलिस समय से पहुंच गई होती तो उन आरोपियों को अवैध लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया जा चुका होता और इस तरह की घटना नहीं होती. अच्छी गाड़ी और पुलिस के सहयोग के बिना हम काम नहीं कर पाएंगे.