महराजगंजः कोतवाली थाना क्षेत्र के बिंदवालिया गाव में पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद में जमकर लाठी डंडा चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक महिलाओं और लड़कियों को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से मार रहा है.
जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल - maharajganj police arrested accused
यूपी के महाराजगंज में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी डंडा चले. घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दो महिलाओं का शांति भंग में चालान किया. वहीं एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
दो पक्षों में चले लाठी डंडे
यह कोतवाली थाना क्षेत्र के बिंदवालिया गांव का पूरा वीडियो है. वीडियो में दो पट्टीदारों में पहले आपस में जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हुई. उसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. गाली गलौज के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े. फिर लाठी डंडा से एक दूसरे को मारने पीटने लगे.
दो महिलाओं का किया चालान
इस मारपीट का पूरा वीडियो किसी ने मोबाइल से बनाकर वायरल कर दिया. इस प्रकरण में घायल एक महिला के सर में गम्भीर चोट लगी है. घायल महिला को मेडिकल कॉलजे में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओ को शांतिभंग में चालान किया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.