महराजगंज: नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल के भांजे एडवोकेट गौरव जायसवाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आरोपी अपमान के बदले में गोली मारकर अधिवक्ता गौरव जयसवाल की हत्या की थी. गिरफ्तार आरोपी के पास से पिस्टल बरामद किया गया है, जिसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार की रात 9:00 बजे शहर के चिउरहा मोहल्ले में अंग्रेजी शराब की दुकान के समीप एक बिरियानी की दुकान के पास भाजपा नेता और अधिवक्ता गौरव जायसवाल की आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इसे भी पढे़ंःदो अधिवक्ताओं की हत्या से रोष, कानपुर की कचहरी में हड़ताल...पढ़िए पूरी खबर
कॉल डिटेल के आधार पर गौनरिया राजा निवासी रामबेलास यादव के इस हत्याकांड में लिप्त होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल पिस्टल भी गांव से ही बरामद कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में जो बात सामने आई थी, उसके मुताबिक अपमान के बदले रामबेलास ने ही गौरव जायसवाल की गोली मारकर हत्या की है. एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि 21 मार्च को रात लगभग 9:00 बजे वह अपनी मां की दवा लेने के लिए महराजगंज आया था. साथ में 32 बोर का पिस्टल लेकर आया था. महराजगंज में उसकी मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया था. पेट्रोल पंप धनेवा धनेई बंद होने के कारण उसने अपने परिचित गौरव जयसवाल को फोन कर बताया कि पेट्रोल पंप बंद है, उसे तेल की आवश्यकता है. जिसके बाद गौरव जायसवाल ने बताया कि उनके घर के सामने वाला पेट्रोल पंप खुला है. वहां आकर तेल भरवा ले. इसके बाद आरोपी गौरव जयसवाल के घर के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा और 100 रुपये का तेल भरवाया. जहां पर अधिवक्ता गौरव जयसवाल भी मिले. वे लोग कुछ खाने के लिए चिउरहा जा रहे थे कि रोडवेज के पास बेलभरिया निवासी पवनेश शर्मा मिला तो उसने बताया कि वह अपने भाई को मोटरसाइकिल लेकर बुलाया है.