उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: प्रॉपर्टी के लालच में साले ने की जीजा की हत्या - यूपी क्राइम खबर

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में 30 जुलाई को मिले शव के मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी को लेकर साले ने जीजा की हत्या कर दी थी.

साले ने की जीजा की हत्या.
साले ने की जीजा की हत्या.

By

Published : Aug 20, 2020, 3:30 PM IST

महराजगंज: बीती 30 जुलाई को श्यामदेउरवा क्षेत्र के रामपुर चकिया ड्रेन में एक शव मिला था. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी के लालच में आकर साले ने अपने जीजा की हत्या कर दी थी.

मामला श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के रामपुर चकिया गांव का है. यहां बीती 30 जुलाई को ड्रेन में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. शव की शिनाख्त चन्द्रकेश पांडेय अहिरौली कुशीनगर के रूप में हुई थी. जांच में पता चला था कि चन्द्रकेश पांडेय अपने ससुराल में विगत कई वर्षों से रहता था. चन्द्रकेश के साले साहब कुलदीप को शक हो गया कि उसकी मां सारा जायदाद बहन व बहनोई को न दे दे.

इसी बाबत कुलदीप ने कई बार अपने बहन और बहनोई को घर से जाने के लिए कहा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बहन के घर से न जाने पर कुलदीप ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जीजा को नहर के पास हत्या कर दी. इसके बाद शव को ड्रेन में फेंककर फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details