महराजगंज: नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश से जिले में बहने वाली पहाड़ी नदी भौरहिया व चन्दन उफना गई हैं. जिले के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव के साथ पुलिस चौकी में बाढ़ का पानी घुस गया है. पूरा गांव टापू बन गया है और सभी रास्ते जलमग्न हो गए हैं. गांव के किसानों के सैकड़ों एकड़ धान की फसल पानी में डूब गई है.
नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से महराजगंज के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी - महराजगंज जिलाधिकारी
नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश से महराजगंज जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे सैकड़ों एकड़ धान की फसल जलमग्न हो गई.
भारत नेपाल सीमा पर जिले का लक्ष्मीपुर खुर्द गांव बसा है. इस गांव के पास से पहाड़ी नदी भौरहिया व चंदन नदी गुजरी है, जो गर्मी व ठंड के मौसम में सूखी रहती है. यह दोनों पहाड़ी नदियां हर साल बरसात के मौसम में सीमावर्ती भारतीय गांवों में बाढ़ का कहर बरपाती हैं.
दो दिन से मानसूनी बारिश से नेपाल के पहाड़ों से भारी मात्रा में पानी नदी में डिस्चार्ज होने से लक्ष्मीपुर खुर्द सहित अन्य सीमावर्ती गांव बाढ़ के कहर से जूझ रहा है. लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी में पानी भरा हुआ है. इसी पानी के रास्ते लोग आवागमन के लिए मजबूर हैं.