महराजगंज : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने हाल ही में अपनी पुरानी सहयोगी भाजपा का साथ छोड़ दिया था. इसके बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि सुभासपा महागठबंधन खेमे में जा सकती है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की ओर से लगातार ऐसे संकेत भी मिल रहे थे. रविवार को सुभासपा ने महाराजगंज से गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है.
भाजपा ने हमारी मांग के अनुरुप सीट देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी ने भाजपा से अलग होने का फैसला किया. इस राजनीतिक उठापटक के बीच हमने राज्य की 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए. भाजपा को हराने के लिए हमने महागठबंधन प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला किया है.