उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

न शौचालय मिला न नालियां बनीं, परेशान हैं ग्रामीण - महाराजगंज की खबर

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण गांवों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. तमाम पात्र लाभार्थी जन कल्याणकारी योजनाओं से दूर हैं. वहीं, आज भी लोग मूलभूत सुविधा जैसे नाली, खंड़जा सहित अन्य सुविधाओं से वंचित हैं.

महाराजगंज
महाराजगंज

By

Published : Feb 9, 2021, 11:49 AM IST

महाराजगंज: सरकार दावा करती है कि गांवों के विकास के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है, लेकिन महाराजगंज जिले के पनियरा ब्लॉक की ग्राम सभा बेलटिकरा टोला डिहवा में यह विकास कहीं दिखाई नहीं देता. यहां ग्रामीण नाली, खड़ंजा जैसी मूलभूत सुविधाओं तक से वंचित हैं. जल निकासी के अभाव में गांव के मुख्य मार्ग पर लगभग एक साल से लोगों के घरों से निकला गंदा पानी भरा हुआ है. मुख्य मार्ग पर जल जमाव होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है.

पनियरा ब्लॉक की ग्राम सभा बेलटिकरा टोला डिहवा में ग्रामीण परेशान
जलजमाव और गंदगी का लगा अंबारग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के विकास के लिए जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी कभी गांव में नहीं आते हैं. यहां विकास कागजों में सिमट कर रह गया है. गांव के चारों तरफ लगा गंदगी का अंबार, स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोलने के लिए काफी है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के विकास के लिए तैनात अधिकारियों ने सिर्फ अपना विकास किया है. गांव में आने-जाने के लिए न तो अच्छी सड़कें हैं और न ही घरों का गंदा पानी बहने के लिए नाली. गांव में कुछ जगहों पर नाली बनी भी है तो वह कूड़े-कचरे से भरी पड़ी है. लोगों के घरों से निकला गंदा पानी गांव के मुख्य मार्ग पर बह रहा है. बीमारियों के फैलने की आशंकाग्रामीणों का कहना है कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी कभी आता नहीं है. इसके कारण जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गंदगी और जल जमाव से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है.

नहीं मिला पात्र लाभार्थियों को आवास और शौचालय
गांव में तमाम पात्र लाभार्थी हैं, जिन्हें आज तक आवास और शौचालय नहीं मिल पाया है. इसके कारण लोग झुग्गी झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हैं. शौचालय के अभाव में आज भी खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details