उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्‍त हुआ महराजगंज, पॉजिटिव मिले सभी 6 जमातियों की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव

यूपी का महराजगंज जिला कोरोना से मुक्‍त हो गया है. यहां पॉजिटिव पाए गए सभी छह जमातियों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने चैन की सांस ली है.

महाराजगंज ताजा समाचार
कोरोना मुक्‍त हुआ महराजगंज जिला.

By

Published : Apr 18, 2020, 8:05 PM IST

महाराजगंज:देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जहां लोगों में दहशत माहौल बना हुआ है. वहीं जिले में पॉजिटिव मिले सभी 6 जमातियों की तीसरा रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. जिसके बाद जनपदवासियों के साथ-साथ जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. साथ ही प्रशासन ने जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया है.

बता दें कि जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के कम्हरिया बुजुर्ग से दो कोरोना पॉजिटिव, बड़हरा इंद्रदत्त में एक कोरोना पॉजिटिव और पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर कुर्थियां में 2 मरीज और विशुनपुर फुलवरिया में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव 4 अप्रैल को प्रथम जांच में पाए गए थे. जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा जगदौर में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया था.

इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा

वहीं इन लोगों की 14 दिनों बाद दूसरी जांच और तीसरी जांंच नेगेटिव आई है. वहीं इसके बाद मरीजों के परिजनों के साथ-साथ जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. साथ ही जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details