महराजगंज:उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नगर पंचायत पनियरा कस्बे में गार्डिंग के अभाव में हाईटेंशन लाइन खतरा बनी हुई है. हाईटेंशन तार गिरने की वजह से आए दिन खतरे की आशंका बनी रहती है. जहां कई लोग हादसे के शिकार हो चुके हैं.
जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घनी बस्ती से निकले बिना गार्डिंगयुक्त हाईटेंशन बिजली के तार से खतरा बना हुआ हैं. स्थिति यह है कि कई बार हाईटेंशन तार गिरने की वजह से लोग हादसे के शिकार हो चुके हैं, लेकिन विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि घनी बस्तियों के ऊपर से हाईटेंशन लाइनें बिना गार्डिंग के निकली हुई है. 11 हजार केवी का हाईटेंशन लाइनों का बिछा जाल, खतरे में लोगों की जान महराजगंज जिले के नगर पंचायत पनियरा कस्बे के रास्ते 11 हजार केवी का हाईटेंशन लाइनों का जाल बिना गार्डिंग के बिछाया गया है, जो मुख्य सड़कों व गली मोहल्लों से होकर गुजरती है.
विभाग द्वारा नियमित व हाईटेंशन लाइनों की बिछाने के दौरान ही इन लाइनों के नीचे दोनों विद्युत खंभों के बीच में दूरी के अंतराल पर एक या डेढ़ फुट नीचे गार्डिंग लगाई जाती है. गार्डिंग टूटने या गिरने पर बदलने का प्रावधान रखा गया है. लेकिन नगर पंचायत पनियरा सहित बहुत से स्थानों पर गार्डिंग टूटने या गिरने पर वर्षों से जहां नहीं बदला जा सका है. वहीं नगर पंचायत पनियरा कस्बे में बिना गार्डिंग के 11 हजार केवी का विद्युत आपूर्ति की जा रही है. जिसकी वजह से गंभीर हादसे होते रहते हैं.