उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज महाराजगंज जाएगीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जिला जेल में कंप्यूटर कक्ष का करेंगी शुभारंभ

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज महराजगंज जिले के भ्रमण पर रहेंगी, जहां वह जिला कारागार में कंप्यूटर कक्ष का शुभारंभ कर कैदियों के बीच सामग्री वितरण करेंगी.

जिला जेल में कंप्यूटर कक्ष का करेंगी शुभारंभ
जिला जेल में कंप्यूटर कक्ष का करेंगी शुभारंभ

By

Published : Nov 1, 2021, 9:36 AM IST

महराजगंज: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज महराजगंज जिले के भ्रमण पर रहेंगी. जहां वह करीब पांच घंटे जिले के अलग अलग जगहों पर जाएंगी और लोगों से मुलाकात करेगीं.

बता दे कि राज्यपाल लगभग 10:20 बजे महाराजगंज में पुलिस लाइन पर पहुंचेगी. जिसके बाद वह 10:30 बजे जिला कारागार में कंप्यूटर कक्ष का शुभारंभ कर कैदियों के बीच सामग्री वितरण करेंगी. राज्यपाल कैदियों से संवाद में भी शामिल होंगी.

जिला जेल में कंप्यूटर कक्ष का करेंगी शुभारंभ

राज्यपाल 11:15 बजे जिला मुख्यालय पर महिला समूह द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगी, साथ ही ओडीओपी और एफपीओ के प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी. इस दौरान वह स्वयंसेवी संस्थाओं में चेक का भी वितरण करेंगी. 12:35 बजे जिला अस्पताल पहुंच कर रोगियों में फल वितरण के साथ ए. ई./जे.ई.एस. वार्ड का जायजा लेंगी.

जिला जेल में कंप्यूटर कक्ष का करेंगी शुभारंभ

यह भी पढ़ें-लखनऊ और वाराणसी समेत 46 रेलवे स्टेशनों को लश्कर-ए-तैयबा ने दी उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई चौकसी

इसके बाद माननीया राज्यपाल लगभग 2:05 बजे अन्नप्राशन और गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होंगी, इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी लक्ष्मी लॉन में मौजूद रहेंगे. इसके बाद वह लगभग 2:55 बजे पुलिस लाइन से हेलीपैड से राज्यपाल महोदया प्रस्थान करेंगी. बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details