महाराजगंज: जिले में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी प्रदेश सरकार के आदेशों की शिक्षा विभाग खुलेआम अवहेलना कर रहा है. जहां सभी शिक्षा संस्थान और सभी बैठक और कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, वहीं निष्ठा का प्रशिक्षण संचालित हो रहा है.
महाराजगंज में कोरोना वायरस पर उड़ाई जा रही सरकारी नियमों की धज्जियां. सभी प्रकार की बैठक और प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर रोक
कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार काफी सतर्क है और सभी स्कूल व कॉलेज को 2 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा कर दी गई है. सरकार ने तहसील दिवस, समाधान दिवस, जनता दर्शन, धरना प्रदर्शन और सभी प्रकार की बैठक और प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. इसके बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर करोना वायरस से बचाव के लिए जारी नियमों को ताक पर रखकर निष्ठा का प्रशिक्षण संचालित कराया जा रहा है. ऐसे में पनियरा ब्लॉक संसाधन केंद्र में प्रशिक्षण के लिए आए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.
इन तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रशिक्षण हॉल में किसी भी शिक्षक के द्वारा कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. इस प्रशिक्षण के संबंध में पूछे जाने पर किसी ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.