उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम आवास के लिए भटक रहा परिवार, झोपड़ी में रहने को मजबूर

यूपी के महाराजगंज में एक परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के चक्कर लगाकर थक चुका है. आवास न मिलने से परिवार ठंड और बरसात में झोपड़ी में रहने को मजबूर है.

महाराजगंज.
महाराजगंज.

By

Published : Jan 23, 2022, 10:48 PM IST

महाराजगंज: सरकार द्वारा जनता के लिए लागू की गई कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की होती है. लेकिनअधिकारियों की लापरवाही से कई गरीब एवं पात्र लोग आज भी सरकार की योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला जनपद के नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र में सामने आया है. यहां का एक परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के चक्कर लगाकर थक चुका है और ठंड और बरसात में झोपड़ी में रहने को मजबूर है.

आवास के लिए भटक रहा परिवार.
नौतनवा नगर पालिका के बिस्मिल नगर में चंद्रावती के परिवार में कुल 6 लोग रहते हैं. चंद्रावती बीते 5 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास के लिए अधिकारियों नेताओं एवं कर्मचारियों के कई बार चक्कर काट चुकी लेकिन आज तक उसे इस योजना का लाभ नहीं मिला. जिसकी वजह से उसका उसका पूरा परिवार आज भी उसके झोपड़ी में रहता है. आंधी और बरसात के दिनों में चंद्रावती का परिवार बेहद मुश्किलों से अपना जीवन व्यतीत करता है.

इसे भी पढ़ें-UP Election 2022 : बोले बीजेपी विधायक- कल्पनाओं से अधिक हुआ है फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में विकास

रुंधे हुए गले से चंद्रावती बताती हैं कि कई बार आवास योजना के लिए उसने आवेदन किया. नेताओं से लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों के चक्कर काटे लेकिन उसे आज तक आवास नसीब नहीं हुआ. जिसकी वजह से आज भी वह प्लास्टिक की चादर लगाकर झोपड़ी में रहने को मजबूर है. जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है, रिकॉर्ड चेक कराया गया है. महिला आवास योजना के लिए पात्र है, जिसके लिए स्वीकृति दे दी गई है. जल्द ही योजना की धनराशि चंद्रावती महिला के खाते में भेज दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details