उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: पीसीवी वैक्सीन को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक - pcv start

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में निमोनिया व डायरिया से बच्चों को बचाने के लिए 8 अगस्त से न्यूमोकोकल वैक्सीन लगाने के लिए कलेक्टर सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

 डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Jul 22, 2020, 10:31 PM IST

महराजगंज:कलेक्टर सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में न्यूमोकोकल वैक्सीन आठ अगस्त से बच्चों को लगाने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने कहा कि न्यूमोकोकल वैक्सीन बच्चों को निमोनिया व डायरिया से बचाएगा.

आठ अगस्त से इस वैक्सीन को लगाने के लिए जिले के सभी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने-अपने एएनएम, आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक करके उन्हे प्रशिक्षण दें. जिस प्रकार से संचार रोग, पल्स पोलियो या अन्य कार्यक्रमों में सफलतापूर्वक कार्य किए जा रहे हैं, उसी प्रकार इस रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी बच्चों को न्यूमोकोकल वैक्सीन लगवाएं.

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकतर 5 साल से छोटे बच्चों को निमोनिया व डायरिया हो जाता है और मृत्यु का कारण बनता है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आईए अंसारी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर संदीप पाटिल स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री भागवत सिंह सहित विभिन्न सीएचसी और पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details