उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक की गोली मारकर हत्या, लूटे लाखों

महराजगंज जिले में बदमाशों ने ग्राहक सेवा केन्द्र में घुसकर लाखों रुपये की लूट की. साथ ही संचालक के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी. वहीं संचालक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

लूट का विरोध करने पर संचालक को गोली मारी

By

Published : Apr 30, 2019, 1:43 PM IST

महाराजगंज : फरेंदा थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर चौराहे के पास सोमवार को दिनदहाड़े एक लूट की घटना को अंजाम दिया गया. तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को तमंचे के बल पर लूट लिया. संचालक ने जब लुटेरों का विरोध किया तब बेखौफ अपराधियों ने उसे गोली मार दी.

लूट का विरोध करने पर संचालक को मारी गोली, हुई मौत

क्या है पूरा मामला-

  • मृतक गोरखपुर जिले का रहने वाला था.
  • मृतक महराजगंज के बिश्रामपुर चौराहे के पास बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र खोल रखा है.
  • सोमवार को वह केंद्र पर बैठ कर अपना काम निपटा रहा था.
  • एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने केंद्र पर धावा बोल दिया.
  • मृतक चतुर्भुजी कुछ समझ पाते कि एक बदमाश ने उन्हें असलहा सटा कर रुपयों से भरा बैग उठा लिया.
  • जब बदमाश रुपया भरा बैग लेकर जाने लगे तो चतुर्भुजी गौतम ने शटर उठाने वाले हैंडल से एक के सिर पर प्रहार कर दिया.
  • इसके बाद बदमाशों ने पलटवार करते हुए उन्हें गोली मार दी.
  • अस्पताल ले जाते समय संचालक की मौत हो गई.
  • घटना को अंजाम देने के बाद असलहा लहराते हुए लुटेरे फरेंदा की तरफ भाग गए.
  • घटना के बाद पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
  • बदमाश कितना रुपए लूट कर ले गए हैं इस बात की पुष्टि पुलिस नहीं कर सकी है.
  • अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी रास्तों की घेराबंदी कर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है.
  • इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले को जल्द निपटा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details