उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज में मां-बेटी और दो सगी बहनों की पोखरे में डूबने से मौत

महराजगंज में दो अलग-अलग हादसों में मां-बेटी और दो सगी बहनों की पोखरे में डूबने से मौत हो गई.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 6:47 AM IST

महराजगंज: जिले में शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में मां-बेटी और दो सगी बहनों की पोखरे में डूबने से मौत हो गई. दोनों घटनाओं के बाद परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने चारों शव पोखरे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

पहली घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के रूधौली भावचक गांव में सुबह सात बजे हुई. शौच के लिए घर से सुबह दो बहनें निकलीं. गांव के बाहर एक पोखरे में पैर फिसलने से बड़ी बहन पुष्पा (30) गहरे पानी में डूबने लगी. यह देख छोटी बहन रीता बड़ी बहन को बचाने के लिए दुपट्टा फेंककर हर संभव प्रयास करने लगी. इसी दौरान छोटी बहन का भी पैर फिसल गया और वह भी डूब गई. एक घंटे बाद दोनों का शव पोखरे में उतराते मिले. इससे हड़कंप मच गया. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय पुलिस फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. दोनों बहनों के शवों को पोखरे से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

बताया गया कि सिंहासन वर्मा की बड़ी बेटी पुष्पा की शादी पांच साल पहले निचलौल क्षेत्र में हुई थी. उसकी चार साल की बेटी है. पति से अनबन के चलते वह मायके में रह रही थी. वहीं छोटी बेटी रीता बीए की छात्रा थी. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार रॉय ने बताया कि दोनों बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दूसरी घटना पुरन्दरपुर थानाक्षेत्र के बड़हरा कन्हई गांव में शनिवार दोपहर 12.30 बजे सामने आई. विवाहिता लाली व उसकी चार साल की मासूम बेटी अंशिका का शव गांव के बाहर पोखरे में उतराता मिला. सूचना पर सीओ फरेंदा अनुज कुमार सिंह, एसओ पुरन्दरपुर पुरूषोत्तम रॉव मौके पर पहुंचे. मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बृजमनगंज थानाक्षेत्र के मुरादपुर गांव की रहने वाली लाली की दूसरी शादी सात माह पहले पुरन्दरपुर थानाक्षेत्र के बड़हरा कन्हई गांव निवासी साधू (35)के साथ हुई थी. साधू की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. पहली पत्नी से साधू को दो बेटे हैं. लाली की भी पहले पति से चार साल की बेटी अंशिका थी. साधू से शादी के बाद लाली अपनी बेटी अंशिका को भी साथ लाई थी.

पति साधू लुधियाना कमाने गया है. घटना के पीछे बच्चों का आपसी विवाद बताया जा रहा है. इससे नाराज लाली अपनी चार साल की बेटी अंशिका को लेकर शुक्रवार की रात घर से निकल गई. शनिवार दोपहर बाद मां-बेटी का शव पोखरे में उतराता मिला. इस मामले में एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी.


ये भी पढ़ेंः महराजगंज में पोखरे में उतराता मिला महिला का शव, तीन महीने से मायके में रह रही थी महिला

ये भी पढ़ेंः पोखरे में नहाने गई दो सगी बहनों की डूबने से मौत, पुलिस ने निकलवाए शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details