महाराजगंज:जिले के सिसवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल का फेसबुक अकाउंट बुधवार को हैक हो गया. बीजेपी विधायक की फेसबुक प्रोफाइल की जगह एक लड़की का फोटो लगी हुई है. इसकी जानकारी जब बीजेपी विधायक के सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने वाले शख्स को हुई, तो उसने तुरंत हैकर्स के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कोठीभार थाने मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल साइबर सेल मामले की जांच कर रही है.
हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि हैकर्स ने विधायक के फेसबुक अकाउंट का कुछ दुरुपयोग किया है या नहीं. लेकिन विधायक के अकाउंट में उनका प्रोफाइल पिक्चर बदल दिया गया है. वहीं, अभी तक उनके अकाउंट को रिस्टोर नहीं किया जा सका है. विधायक के फेसबुक अकाउंट प्रबंधित करने वाले मुकेश कुमार ने बताया कि इस फेसबुक अकाउंट से विधायक प्रेम सागर द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जानकारी दी जाती है. इसको असामाजिक तत्वों ने हैंक कर लिया है. उनकी क्षवि को धूमिल करने का करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल मामले में कार्रवाई की जा रही है.