उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में एक सिपाही और तीन लुटेरे हुए घायल, 55 लाख रुपये और आभूषण बरामद - महाराजगंज में 4 बदमाश गिरफ्तार

महराजगंज में पुलिस ने मुठभेड़ (Police encounter in Maharajganj) में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. वहीं, एक सिपाही भी मुठभेड़ में घायल हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 8:49 PM IST

महाराजगंज:जनपद में शुक्रवार सुबह पुलिस की हनुमानगढ़ियां-सोनाबंदी मार्ग पर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक सिपाही और दो लुटेरे घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस को लुटेरों के पास से दो असलहा समेत 55 लाख नकदी और सोना-चांदी बरामद हुआ है.

गौरतलब है कि बृजमनगंज के लेहड़ा मंदिर के समीप राजेंद्र नगर निवासी अभिमन्यु यादव को गोली मारकर लूट की गई थी. लूट की धनराशि को लेकर असमंजस की स्थिति थी, फिर भी अभिमन्यु यादव ने दो लाख रुपये लूट का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद से इस मामले में एसओजी ( स्पेशल आपरेशन ग्रुप) स्वाट (स्पेशल विपंस एंड टैक्टिस) सर्विलांस समेत करीब नौ टीमें जांच में जुटी हुई थी. पुलिस के अनुसार मामले की जांच करते हुए गुरुवार की रात आरोपियों की लोकेशन दोबारा से बृजमनगंज थाना क्षेत्र मिली थी. इसके बाद पुलिस सतर्क हो गई.

इसके बाद पुलिस टीम बृजमनगंज के हनुमान गढ़िया मार्ग पर लोकेशन के आधार पर जांच में जुटी थी. रात दो बजे के बाद दो बाइक पर पांच लोग आते हुए दिखाई दिए. पुलिस टीम में जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तोफायरिंग कर दी. इस फायरिंग में बृजमनगंज थाने में तैनात सिपाही नीरज सिंह को गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की, जिसमें असलहाधारी दो बदमाश घायल हो गए. इसके बाद दो अन्य बदमाशों ने आत्म समर्पण कर दिया और एक मौके से फरार हो गया. घायल हुए बदमाशों की पहचान विकास चौहान, प्रवीण चौहान और गिरफ्तार बदमाशों की विद्यासागर और रामप्रवेश के रूप में हुई है.

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के बाद से तमंचा, पिस्टल के साथ 275 ग्राम सोना और 1150ग्राम चांदी बरामद की है. वहीं,55.80 लाख रुपये नकदी भी मिली है. वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपितों में प्रवीण और विकास चौहान ने ही 10 अक्टूबर को बृजमनगंज में लूट की घटना को अंजाम दिया था. फरार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घायल सिपाही और दोनों बदमाशों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों ने किया एनकाउंटर, कुशीनगर में 25 हजार के इनामी को पैर में लगी गोली

यह भी पढ़ें: मथुरा में मुठभेड़ के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार, रिफाइनरी वाली क्रूड ऑयल पाइपलाइन में चोरी करते थे तेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details