महाराजगंज:जनपद में शुक्रवार सुबह पुलिस की हनुमानगढ़ियां-सोनाबंदी मार्ग पर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक सिपाही और दो लुटेरे घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस को लुटेरों के पास से दो असलहा समेत 55 लाख नकदी और सोना-चांदी बरामद हुआ है.
गौरतलब है कि बृजमनगंज के लेहड़ा मंदिर के समीप राजेंद्र नगर निवासी अभिमन्यु यादव को गोली मारकर लूट की गई थी. लूट की धनराशि को लेकर असमंजस की स्थिति थी, फिर भी अभिमन्यु यादव ने दो लाख रुपये लूट का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद से इस मामले में एसओजी ( स्पेशल आपरेशन ग्रुप) स्वाट (स्पेशल विपंस एंड टैक्टिस) सर्विलांस समेत करीब नौ टीमें जांच में जुटी हुई थी. पुलिस के अनुसार मामले की जांच करते हुए गुरुवार की रात आरोपियों की लोकेशन दोबारा से बृजमनगंज थाना क्षेत्र मिली थी. इसके बाद पुलिस सतर्क हो गई.
इसके बाद पुलिस टीम बृजमनगंज के हनुमान गढ़िया मार्ग पर लोकेशन के आधार पर जांच में जुटी थी. रात दो बजे के बाद दो बाइक पर पांच लोग आते हुए दिखाई दिए. पुलिस टीम में जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तोफायरिंग कर दी. इस फायरिंग में बृजमनगंज थाने में तैनात सिपाही नीरज सिंह को गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की, जिसमें असलहाधारी दो बदमाश घायल हो गए. इसके बाद दो अन्य बदमाशों ने आत्म समर्पण कर दिया और एक मौके से फरार हो गया. घायल हुए बदमाशों की पहचान विकास चौहान, प्रवीण चौहान और गिरफ्तार बदमाशों की विद्यासागर और रामप्रवेश के रूप में हुई है.