महराजगंज :सूर्य उपासना का महापर्व छठ नहाय खाय व खरना के साथ शुरू हो चुका है. जिले में इस बार आस्था का यह महापर्व खास होने वाला है. जिलाधिकारी अनुनय झा भी अपनी मां के साथ व्रती के रूप में इस पर्व में शामिल होंगे. वह जिला मुख्यालय के राम मनोहर लोहिया पार्क के सरोवर में पानी में खड़े होकर मां के साथ डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे. जिले में यह पहली बार होगा जब कोई जिलाधिकारी खुद इस महापर्व का हिस्सा बनेगा.
मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं डीएम :डीएम ने जिले के सभी छठ घाट पर साफ-सफाई व लाइटिंग के अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के विशेष इंतजाम करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि व्रती लोगों को कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए उन्होंने अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है. मूलतः बिहार के रहने वाले डीएम अनुनय झा दिल्ली में पले-बढ़े हैं. उनके पिता नित्यानंद मिश्र आईआरएस अधिकारी रह चुके हैं. वह मुंबई में चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर भी थे. मां अलका झा भारतीय डाक में बोर्ड की सदस्य रच चुकी हैं. नाना स्व. बलवीर झा बिहार के डीजीपी रह चुके हैं. आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके अनुनय झा अपनी नाना की प्रेरणा से सिविल सेवा में आए.
मथुरा के नगर आयुक्त भी रह चुके हैं अनुनय झा :अनुनय झा आईएएस अफसर के रूप में कई जिलों में विभिन्न प्रशासनिक पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं. वह मथुरा में नगर आयुक्त पद से स्थानांतरित होकर पहली बार जिलाधिकारी बनकर महराजगंज आए हैं. कलेक्ट्रेट में जनता के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला रहता है. फरियाद लेकर आए लोगों के लिए कोई रोक टोक नहीं है. सीधे कार्यलय में पहुंच आसानी से फरियादी अपनी बात डीएम के सामने रखते हैं, मां से बेहद लगाव के चलते वह अपने नाम के साथ मां के नाम का टाइटल भी लगाते हैं.