उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती पर तेजाब फेंकने वाले अभियुक्तों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने के बाद तमंचे के साथ गिरफ्तार - महराजगंज में युवती पर तेजाब

महराजगंज में युवती पर तेजाब फेंकने (Throwing Acid on Girl) वाले आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 11:14 AM IST

तेजाब फेंकने वाले आरोपियों को लगी गोली.

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में युवती पर तेजाब फेंकने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से दोनों अभियुक्त गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.


पूरा मामला भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां गांव की रहने वाली एक युवती गुरुवार को अपनी मां के साथ बाजार से घर लौट रही थी. इसी दौरान स्कूटी सवार बदमाशों ने युवती के ऊपर तेजाब फेंक मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही थी.

शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की घटना में शामिल अभियुक्त भागने की फिराक में हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भिटौली थाना क्षेत्र के भैसापुल के पास घेराबंदी शुरू कर दी. इस दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों ही आरोपियों के पैर में गोली लग गई. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों ही अभियुक्तों के पास से पुलिस ने तमंचा और स्कूटी बरामद किया है. घायल दोनों ही अभियुक्तों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में घायल आरोपी अनिल वर्मा का पीड़ित युवती (25) से अफेयर चल रहा था. युवती की शादी दूसरी जगह तय हो गई थी. 10 दिनों बाद युवती की शादी होने वाली थी. इस बात से पूर्व प्रेमी नाराज नाराज चल रहा था. इस वजह से उसने अपने साथी रामचरन साहनी के साथ मिलकर युवती के ऊपर तेजाब फेंकने की साजिश रची. युवती का गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें- बाजार से लौट रही युवती पर बाइक सवार ने फेंका तेजाब, 25 दिन बाद होनी है शादी


यह भी पढ़ें- वाहनों के फाइनेंस में फर्जीवाड़ा करने वाला गिरफ्तार, फर्जी मत्यु प्रमाणपत्र बनाकर करता था ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details