उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: पानी में यूरिन मिलाकर पिलाने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज - पीने के पानी में लड़के ने मिलाया यूरिन

महराजगंज के एक गांव में युवक ने पीने के पानी में यूरिन मिला दिया. बाद में इस यूरिन मिले पानी को उसने क्रिकेट खेल रहे लोगों को पिला दिया. युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

POLICE
महराजगंज

By

Published : May 3, 2020, 3:26 PM IST

महराजगंज:जिले में एक सिरफिरे ने क्रिकेट खेल रहे कुछ युवकों को पानी में यूरिन मिलाकर पिला दिया. आरोपी की यह करतूत जब युवकों को पता चली तो वे उल्‍टी करने लगे. आनन फानन में युवकों ने कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

घटना महराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र के करमहा टोला पड़रहिया की है. आरोप है कि क्रिकेट खेलने के दौरान प्यासे खिलाड़ियों के पानी मांगने पर युवक ने पानी में यूरिन मिलाकर उन्हें पिला दिया. युवक को बोतल से पानी गिराकर उसमें यूरिन मिलाते हुए एक बुजुर्ग ने देख लिया था. बुजुर्ग ने जब युवकों को इसकी जानकारी दी तब तक पांच लड़के पानी पी चुके थे. यूरिन मिला पानी पीने की जानकारी पर वे उल्टी करने लगे. वहीं सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बुजुर्ग ने देखी लड़के की करतूत
करमहा टोला पड़रहिया के सीवान में शनिवार को गांव के कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. घुघली क्षेत्र के रामपुर महुअवा गांव के लड़के भी इसमें शामिल थे. आरोपी लड़का भी वहीं था. इसी बीच वो यह कहकर घर जाने लगा कि खाना खाकर कुछ देर बाद लौटेगा. इस पर क्रिकेट खेल रहे लड़कों ने कहा कि बहुत प्यास लगी है, लौटते समय साथ पानी लेते आना. घर से वापस लौटते समय वह दो लीटर की बोतल में पानी लेकर आया. ग्राउंड पहुंचने से कुछ दूर पहले बोतल का कुछ पानी गिरा दिया और उसमें यूरिन भर दिया. हालांकि, उसकी ये हरकत एक बुजुर्ग ने देख ली.

पुलिस ने दर्ज किया केस
बुजुर्ग के बताने के बाद चार लड़कों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 295 क (धार्मिक मान्यता को ठेस पहुंचाते हुए अपवित्र करने) और 270 (संक्रामक रोग फैलाने का प्रयास करने) के तहत केस दर्ज हुआ है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवेचना में जो जानकारी सामने आएगी उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details