महराजगंज:जिले में फर्जी दस्तावेज के आधार पर तैनात महिला प्रिसिंपल ज्योतिमा सिंह को बीएसए ने सोमवार को जांच के बाद बर्खास्त कर दिया है. यह जिले के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही में महिला प्रिसिंपल के पद पर तैनात थीं. STF की जांच में यह मामला सामने आया था, जहां एक ही प्रमाण पत्र पर दो जिले में दो लोग नौकरी कर रहे थे. बर्खास्त महिला प्रिसिंपल ज्योतिमा सिंह गोंडा जिले से ट्रांसफर होकर महराजगंज जिले में आई थीं और मौजूदा समय में वह रुद्रपुर भलुही में महिला प्रिसिंपल के पद पर कार्यरत थीं.
फर्जी महिला प्रिसिंपल बर्खास्त
ज्योतिमा सिंह की प्रथम नियुक्त गोंडा जिले में हुई थी. नियुक्त में स्थाई पता उरईपुर नरायणपुर मुरादाबाद अंकित है. इसी नाम, पता और शैक्षिक प्रमाण पत्र पर लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धंधरा में ज्योतिमा सिंह महिला प्रिसिंपल के पद पर तैनात हैं. लखनऊ की ज्योतिमा सिंह की शिकायत पर ही एसटीएफ ने जांच की थी. STF की जांच रिपोर्ट पर बीएसए जगदीश शुक्ला ने परतावल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही की महिला प्रिसिंपल ज्योतिमा सिंह को बीते 4 फरवरी को ही नोटिस जारी की.