उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: बीएसए ने फर्जी महिला प्रिसिंपल को किया बर्खास्त

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और महराजगंज जिले में एक ही प्रमाण पत्र पर तैनात फर्जी महिला प्रिसिंपल को STF ने पकड़ा था. महराजगंज में तैनात फर्जी महिला प्रिसिंपल को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद बर्खास्त कर दिया है.

fake headmaster sacked
बीएसए ने किया बर्खास्त

By

Published : Jun 29, 2020, 7:47 PM IST

महराजगंज:जिले में फर्जी दस्तावेज के आधार पर तैनात महिला प्रिसिंपल ज्योतिमा सिंह को बीएसए ने सोमवार को जांच के बाद बर्खास्त कर दिया है. यह जिले के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही में महिला प्रिसिंपल के पद पर तैनात थीं. STF की जांच में यह मामला सामने आया था, जहां एक ही प्रमाण पत्र पर दो जिले में दो लोग नौकरी कर रहे थे. बर्खास्त महिला प्रिसिंपल ज्योतिमा सिंह गोंडा जिले से ट्रांसफर होकर महराजगंज जिले में आई थीं और मौजूदा समय में वह रुद्रपुर भलुही में महिला प्रिसिंपल के पद पर कार्यरत थीं.

फर्जी महिला प्रिसिंपल बर्खास्त
ज्योतिमा सिंह की प्रथम नियुक्त गोंडा जिले में हुई थी. नियुक्त में स्थाई पता उरईपुर नरायणपुर मुरादाबाद अंकित है. इसी नाम, पता और शैक्षिक प्रमाण पत्र पर लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धंधरा में ज्योतिमा सिंह महिला प्रिसिंपल के पद पर तैनात हैं. लखनऊ की ज्योतिमा सिंह की शिकायत पर ही एसटीएफ ने जांच की थी. STF की जांच रिपोर्ट पर बीएसए जगदीश शुक्ला ने परतावल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही की महिला प्रिसिंपल ज्योतिमा सिंह को बीते 4 फरवरी को ही नोटिस जारी की.

इसके साथ ही सभी शैक्षक और स्थाई पता के अलावा पैन कार्ड, आधार कार्ड के साथ बीएसए कार्यालय में उपस्थित होकर जांच कराने का आदेश दिया था. मगर वह जांच के लिए उपस्थित नहीं हुईं. इसके बाद बीएसए जगदीश शुक्ला ने रुद्रपुर भलुई में महिला प्रिसिंपल के पद पर तैनात ज्योतिमा सिंह को दूसरे की शैक्षिक अंक पत्र और प्रमाण पत्र के आधार पर गोंडा से फर्जी ढंग से महाराजगंज स्थानांतरण कराकर नौकरी करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया.


फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी कर रही ज्योतिमा सिंह को बर्खास्त कर दिया है. परतावल विकासखंड के शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल की तहरीर पर फर्जी शिक्षिका के खिलाफ श्यामदेउरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.
-जगदीश शुक्ला, बीएसए

ABOUT THE AUTHOR

...view details