महराजगंजःजिले में शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे 2 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए बीएसएए ने आदेश भी दिया है. जिसके बाद से विभाग में हड़ंकप मचा हुआ है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ द्वारा किए गए जांच में शिक्षकों की फर्जीवाड़े की बात सामने आई थी. इसके बाद दोनों शिक्षकों को बर्खास्त करते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. पहला आरोपी रामबचन नौतनवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जहरी विशुनपुरा में तैनात था. जो कि आजमगढ़ के मार्टिनगंज ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय सिंगरौली में तैनात शिक्षक रामबचन के नाम, पता और प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा था.