महराजगंज:नौतनवा थाना क्षेत्र में एक महिला को एक शख्स ने झांसा देकर जबरन महिला का धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह किया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला के दो बच्चों का धर्म परिवर्तन के प्रयास का मामला सामने आते ही कई संगठनों ने महिला की मदद की. वहीं, पुलिस ने घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की.
पीड़ित महिला के मुताबिक कुछ वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में उसके पति की मौत हो गई थी. इसके बाद उसकी मुलाकात एक शख्स से हुई और उसने उसको झांसा देकर उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह किया. महिला अपने दो बच्चों के साथ उसके साथ रहने लगी. कुछ दिन बीत जाने के बाद महिला के साथ दुष्कर्म करने लगा और उसके बच्चों का भी धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास करने लगा. महिला के विरोध करने पर उसके शारीरिक उत्पीड़न के साथ उससे मारपीट करने लगा. आरोपी दोनों बच्चों के धर्म परिवर्तन कर उसके धार्मिक संस्कार का दबाव लगातार बनाता रहा. इससे आहत होकर महिला ने कई संगठनों और पुलिस की मदद ली.
महिला के बच्चों का कराना चाहता था धर्म परिवर्तन, आरोपी गिरफ्तार - महराजगंज
महराजगंज में महिला के बच्चों का धर्म परिवर्तन के प्रयास का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की.
पढ़ें:3 दलित बहनों के साथ गैंगरेप, मुकदमा दर्ज
हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे का कहना है कि न्याय की गुहार लेकर एक महिला कुछ दिन पूर्व उनके कार्यालय पहुंची थी. एक शख्स द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म और उसके बच्चों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था. इसकी शिकायत पुलिस से की गई. वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.