महराजगंज: जिले में लॉकडाउन की घोषणा के बाद विभिन्न राज्यों में फंसे हुए लोगों को यूपी लाया जाना था. सीएम योगी के आदेश के बाद इन्हें जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसके तहत हरियाणा राज्य से 402 मजदूरों को महराजगंज लाना था जिसके बाद 225 मजदूर अभी जिले में पहुंच चुके हैं, जिनको फरेन्दा के जयपुरिया इंटर कॉलेज में रखा गया है.
हरियाणा में फंसे मजदूरों की हो रही घर वापसी
यूपी से बड़ी संख्या में मजदूर अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए अन्य राज्यो में जाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा दिया गया, जिससे यूपी के कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए. हालांकि यूपी सरकार ने अब सभी मजदूरों को वापस घर लाने के लिए परिवहन निगम की बसों को लगाया है. आज उसी कड़ी में महराजगंज परिवहन की 16 बसों से 402 लोगों को लाया जा रहा है जिसके तहत 225 मजदूर जिले में पहुंच चुके हैं