महराजगंज: जनपद में गिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से साइकिल सवार 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
महराजगंज: ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बच्चे की मौत - सड़क हादसे में बालक की मौत
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक सड़क हादसा हुआ है. गिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से साइकिल सवार 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई.
सड़क हादसे में बच्चे की मौत
घटना घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करौता उर्फ नेबुइया की है. ग्राम सभा करौता उर्फ नेबुइया निवासी रविंदर सिंह का 11 वर्षीय पुत्र प्रतीक सिंह गांव के शिव मंदिर पर साइकिल चला रहा था. इस दौरान परतावल बाजार की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही गिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से प्रतीक सिंह की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही चालक को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया है. वहीं बच्चे के पिता के तहरीर पर घुघली पुलिस कार्रवाई कर रही है.