लखनऊ: युवराज सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. युवराज सिंह भारत को दो बार वर्ल्ड कप जितने वाली टीम में शामिल रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में वापसी के लिए मैंने बहुत मेहनत की. टीम इंडिया के लिए खेलना बेहद सुखद अनुभव रहा.
युवराज सिंह ने लिया क्रिकेट से संन्यास - युवराज सिंह
2019-06-10 13:39:05
दो बार वर्ल्ड कप जितने वाली टीम में शामिल रह चुके हैं युवराज सिंह
2017 के बाद से युवराज सिंह का चयन भारतीय टीम में नहीं हो पा रहा था. 37 वर्षीय युवराज आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशी टी20 लीग में बतौर फ्रीलांस क्रिकेटर करियर बनाना चाहते हैं. उन्हें जी टी20 (कनाडा), आयरलैंड और हॉलैंड में यूरो टी20 स्लैम में खेलने के ऑफर मिल रहे हैं. युवराज ने कहा कि काफी समय से लग रहा था कि अब आगे बढ़ने का वक्त आ गया है.
युवराज सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. युवराज सिहं ने अपना आखिरी टी-20 मैच 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. जबकि आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था.