लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को उनकी इच्छा के अनुसार रोजगार देने के लिए प्रदेश में उन्नति परियोजना लागू की गई है. इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya in Lucknow ) ने कहा कि योजना के अंतर्गत मनरेगा श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें उनकी इच्छा के अनुसार हुनर बंद बनाया जाएगा. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने आधिकारियों को दी चेतावनी:उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मनरेगा (Deputy CM Keshav Prasad Maurya on MNREGA) श्रमिकों को हुनरमंद बनाने से आगे विभिन्न गतिविधियों में काम करके अपनी आमदनी में इजाफा कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश (Deputy CM Keshav Prasad Maurya on employment) दिए हैं कि उन्नति परियोजना का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा इमानदारी, संवेदनशीलता व गम्भीरता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाए. श्रमिकों के हितों से जुड़ी इस परियोजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही या हीलाहवाली किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.