उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- मनरेगा के तहत युवाओं को मिलेगा रोजगार - Deputy CM Keshav Prasad Maurya on MNREGA

लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि मनरेगा के तहत युवाओं को रोजगार मिलेगा (Youth will get employment under MNREGA).

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 8:04 AM IST

Updated : Oct 9, 2023, 8:15 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को उनकी इच्छा के अनुसार रोजगार देने के लिए प्रदेश में उन्नति परियोजना लागू की गई है. इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya in Lucknow ) ने कहा कि योजना के अंतर्गत मनरेगा श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें उनकी इच्छा के अनुसार हुनर बंद बनाया जाएगा. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं.




केशव प्रसाद मौर्य ने आधिकारियों को दी चेतावनी:उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मनरेगा (Deputy CM Keshav Prasad Maurya on MNREGA) श्रमिकों को हुनरमंद बनाने से आगे विभिन्न गतिविधियों में काम करके अपनी आमदनी में इजाफा कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश (Deputy CM Keshav Prasad Maurya on employment) दिए हैं कि उन्नति परियोजना का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा इमानदारी, संवेदनशीलता व गम्भीरता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाए. श्रमिकों के हितों से जुड़ी इस परियोजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही या हीलाहवाली किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.



पंजीकृत लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा: ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वित्तीय वर्ष 2018-19 से वित्तीय वर्ष 2023-24 तक के 100 दिनों का रोजगार प्राप्त 18-45 वर्ष तक के पात्र व इच्छुक मनरेगा श्रमिकों का विकास खण्डों में पंजीकरण किया जाएगा. पंजीकृत लाभार्थियों को प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, मेन्सन आदि इच्छुक व्यवसायों में ऑनलाइन बैच बनाकर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फिलिस्तीन के समर्थन में AMU छात्रों ने कैंपस में की नारेबाजी, बजरंग दल ने जलाया हमास का पुतला

Last Updated : Oct 9, 2023, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details