लखनऊ : पारा थाना क्षेत्र में तेज राफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइकसवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटनास्थल के पास मिले युवक के पहचान पत्र के जरिए पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक भी फरार हो गया है.
पारा थाना प्रभारी दधिबल तिवारी (Para police station in-charge Dadhibal Tiwari) ने बताया कि पूर्वीदीन खेड़ा के पास गुरुवार सुबह बाइकसवार युवक का एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया था. उसकी मौके पर मौत हो गई थी. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत भाग गया है. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों (eyewitnesses) की जानकारी के आधार पर ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है. घटनास्ठल के पास युवक का पहचान पत्र मिला है. उसी आधार पर उसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.