लखनऊः शहर के गोमती नगर विस्तार इलाके में रविवार को लोगों ने एक 21 साल के युवक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप घायल युवक को अस्पातल पहुंचाया. लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
लखनऊ: युवक की बेरहमी से पिटाई, हॉस्पिटल ले जाते समय मौत - लखनऊ गोमती नगर
यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई. गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी.
जानिए पूरा मामला
डीसीपी पूर्वी सोमेन वर्मा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि गोमती नगर विस्तार इलाके में एक युवक गंभीर स्थिति में पड़ा हुआ है. पुलिस वहां पहुंची तो युवक की स्थिति काफी गंभीर थी. पूछताछ करने पर पता चला कि 21 साल के इस युवक का नाम रोहित है. जो बेरोजगार था और नशे का आदी था. पूरे दिन वो नशे में इधर-उधर घूमता रहता था.
एसीपी पूर्वी ने बताया कि घटनास्थल पर एक डंडा मिला है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मौके पर कोई मारपीट नहीं हुई है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.