लखनऊ: जिले में मलिहाबाद थाना के बड़ी गढ़ी के रहने वाले कल्लू का शव गांव के ही पुल के पास आम के बाग में संदिग्ध अवस्था मे लटकता पाया गया. ग्रमीणों ने शव को पेड़ से लटका देखकर परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टर्मटम के लिए भेज दिया है.
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - लखनऊ में युवक की हत्या
लखनऊ में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में गांव के ही रहने वाले दो लोगों के खिलाफ शिकायत की है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में गांव के ही रहने वाले दो लोगों के खिलाफ शिकायत की है. मृतक की मां ने बताया कि गांव के रहने वाले बउवा उर्फ विजय बहादुर और पूनम ने मिलकर कल्लू की हत्या कर दी और फिर आम के पेड़ में लटका दिया. वहीं दूसरी ओर ग्रमीणों की माने तो कल्लू का शव जिस तरह से संदिग्ध अवस्था मे पेड़ से लटक रहा था. वह खुद अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा हैं. ग्रमीणो के मुताबिक कल्लू की हत्या का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.
क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की "मलिहाबाद के बड़ी गड़ी में आम के बाग़ में एक शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है.परिजनों की ओर से थाने में तहरीर प्राप्त हुई है. जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.