लखनऊ: राजधानी में खेले गए द्वितीय गौरव मेहता स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यूथ क्रिकेट क्लब ने आईपीआरके को चार विकेट से मात दी. टीम की जीत में पहले सौरभ सिंह ने चार विकेट चटकाए. फिर मैन ऑफ द मैच विनायक निगम ने 47 रन की उपयोगी पारी खेली.
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए मैच में आईपीआरके ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 30 ओवर में दो गेंद शेष रहते 109 रन बना लिए. टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाहट की शिकार रही और बृजेश यादव ने 52 गेंदों पर 3 चौके व दो छक्के से सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन बनाए. इसके बाद फैजल खान (17) ही टिक कर खेल सके.
आईपीआरके को चार विकेट से दी मात
टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. यूथ क्लब से सौरभ सिंह ने दमदार गेंदबाजी के साथ 5 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट चटकाए. कृतज्ञ सिंह ने 6 ओवर में दो मेडन के साथ 8 रन ओर मुबस्सिर इस्लाम ने 6 ओवर में दो मेडन क साथ 17 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. सत्यम अवस्थी व उज्जवल गुप्ता को एक-एक विकेट मिला.