लखनऊ: कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन के दौरान शहीद होने वाले किसानों की शहादत को यूथ कांग्रेस ने नमन किया. युवा कांग्रेस ने 'किसान नहीं तो देश नहीं' कार्यक्रम के तहत शुक्रवार शाम 6 बजे 6 मिनट के लिए युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर दीया जलाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पदाधिकारियों ने किसानों की शहादत को नमन किया.
केंद्र सरकार को अन्नदाता की परवाह नहीं
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आस्था तिवारी ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है और जब सरकार किसान की ही परवाह नहीं कर रही है तो सरकार को गरीब और नौजवान से क्या मतलब है. भीषण कोहरे और प्रचंड ठंड में किसान हौसले के साथ आंदोलन कर तीनों कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कान में जू तक नहीं रेंग रही है.