उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना से संक्रमित हो रहे युवा, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने - लखनऊ समाचार

उतर प्रदेश में कोरोना वायरस के दस्तक देने के समय से माना जा रहा था कि बुजुर्ग और बच्चे जल्दी संक्रमित होंगे, क्योंकि उनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम है. अभी तक के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो चौंकाने वाले हैं.

youth affected by coronavirus
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर नए आकड़ें जारी किए हैं

By

Published : Aug 4, 2020, 6:47 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की कुल संक्रमित मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा युवा वर्ग है. इसके बाद युवाओं को अत्यधिक सतर्क रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई तक सामने आए 81,039 कोरोना मरीजों के आंकड़ों का उम्र और लिंग के हिसाब से विश्लेषण किया है. इसमें सामने आया है कि अभी तक कि 21 से 40 साल आयु वर्ग के संक्रमित मरीजों की कुल संख्या की लगभग आधी है.

इनमें से 20 साल से कम उम्र के मरीजों को मिला दें तो आंकड़ा 63% से ज्यादा हो रहा है. कुल 81,039 कोरोना मरीजों में से 21 से 40 साल के बीच के 39,924 मरीज हैं. इनमें से 0 से 21 साल के 11,743 मरीज हैं. इन मरीजों के आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो आंकड़ा 51,067 पहुंच रहा है.

ज्यादा एक्टिव इसलिए ज्यादा युवा संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो यह वर्ग कोरोना वायरस के दौरान सबसे ज्यादा एक्टिव रहा है, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या में सबसे अधिक यही वर्ग है. स्वास्थ विभाग के संक्रामक रोग के विशेषज्ञ बताते हैं कि युवा वर्ग में चपेट में आने का एक कारण यह भी हो सकता है कि वह सबसे ज्यादा एक्टिव हैं और उसका एक्स्पोज़र संक्रमित जोन में ज्यादा है. इसी के चलते संक्रमित मरीजों में युवाओं की संख्या भी ज्यादा है.

जुलाई तक के मरीजों का विश्लेषण

आयु वर्ग कुल मरीज पुरुष महिला प्रतिशत
0 से 20 11743 4363 7377 14.49
21 से 40 39924 28953 10961 49.27
41 से 60 22777 16405 6370 28.11
60 से ऊपर 6595 4489 2102 8.14
कुल 81039 57224 23796 100.00

ABOUT THE AUTHOR

...view details