उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ से ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा, रेस्क्यू जारी - young man got swept away in ganges

लखनऊ से ऋषिकेश घूमने आया एक युवक गंगा में डूब गया. मुनि की रेती थाना क्षेत्र में यह घटना हुई. जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी है.

रेस्क्यू जारी
रेस्क्यू जारी

By

Published : Apr 3, 2021, 5:29 PM IST

ऋषिकेश: लखनऊ से ऋषिकेश घूमने पहुंचा एक युवक मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा में नहाने के दौरान डूब गया. दोस्तों की सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम युवक की तलाश कर रही है.

मुनि की रेती थाना पुलिस के अनुसार, लखनऊ के डिफेंस कॉलोनी निवासी उज्ज्वल कुमार तिवारी अपने दोस्त विपुल और वैभव के साथ शनिवार सुबह घूमने के लिए ऋषिकेश पहुंचा. मुनि की रेती थाना अंतर्गत गऊघाट पर उज्जवल अपने दोस्तों के साथ गंगा में नहाने उतर गया. तभी वह अचानक से डूब गया.

पढ़ें:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हुए कोरोना पॉजिटिव, लगातार कार्यक्रमों में कर रहे थे शिरकत

दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तैरना नहीं आने के कारण दोस्त उज्ज्वल को नहीं बचा सके. घटना की जानकारी दोस्तों ने पुलिस को दी. मौके पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची हैं. फिलहाल उज्ज्वल को तलाशने की कोशिश हो रही है. तपोवन चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details