उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहर्रम महीने के चांद का नहीं हुआ दीदार, 9 अगस्त को मनेगा यौमे आशूरा - शहादत का महीना मोहर्रम

शिया- सुन्नी चांद कमेटियों ने बताया कि मोहर्रम महीने के चांद शुक्रवार को नहीं दिखा. यौमे आशूरा 9 अगस्त को मनाया जाएगा.

9 अगस्त को मनेगा यौमे आशूरा
9 अगस्त को मनेगा यौमे आशूरा

By

Published : Jul 29, 2022, 11:07 PM IST

लखनऊ:मोहर्रम महीने के चांद का दीदार शुक्रवार को नहीं हो हुआ. इसकी तस्दीक शिया- सुन्नी चांद कमेटियों ने की है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मोहर्रम महीने से ही नए वर्ष की शुरुआत होती है. इसी महीने में पैगम्बर ए इस्लाम के नवासे इमाम हुसैन की शहादत हुई थी. इस महीने में बड़ी तादाद में शिया मुसलमान मजलिस- मातम का एहतिमाम करते है और इमाम हुसैन की शहादत का गम मनाते है.

9 अगस्त को मनेगा यौमे आशूरा

9 अगस्त को यौमे आशूरा यानी दस मोहर्रम का दिन होगा, इसी दिन इमाम हुसैन की कर्बला में शहादत हुई थी. गम और शहादत का महीना मोहर्रम पूरे देश में रविवार 31 जुलाई से मनाया जायेगा. लखनऊ में पहली मोहर्रम से लेकर दस मोहर्रम तक जुलूस निकाले जाते है.मोहर्रम के दस दिनों तक सोगवार माहौल में जुलूस निकालकर हजरत इमाम हुसैन और कर्बला की जंग में शहीद होने वाले उनके 72 साथियों को याद किया जाता है. इस दौरान कई इमामबाड़ों में आग का मातम, सिनाजनी और कमा लगाकर अपने दुख का इजहार किया जाता है.


यह भी पढे़ं:आज दिखा 2020 का सबसे बड़ा और गुलाबी चांद, देखें वीडियो


दो वर्षो के बाद सभी खुलकर मोहर्रम मना सकेंगे. कोरोना को कारण पिछले दो सालों से जुलूस और मजलिसों पर रोक लगी हुई थी. इसीलिए मोहर्रम मनाने और ताजिया दफन करने में भी अड़चने पैदा हुई. वहीं, अब महामारी से राहत के बाद इस बार खुलकर मोहर्रम का गम मनाया जा सकेगा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details