लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार का आने वाला बजट कई मायनों में खास होगा. एक तरफ जहां बीजेपी के संकल्प पत्र को पूरा करने को लेकर तमाम तरह के लोकलुभावन वादों को धरातल तक ले जाने के लिए बड़े प्रावधान किए जाएंगे, वहीं कृषि स्टार्टअप्स यानी कृषि उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर कई तरह के प्रावधान बजट में किए जाएंगे.
कृषि उद्योग को बढ़ावा दिए जाने जिसमें कृषि यंत्रों की खरीद में किसानों को छूट देने, आधुनिक कृषि किए जाने को लेकर प्रशिक्षण आदि तमाम तरह के प्रावधान बजट में समाहित होंगे. इसके अलावा तमाम तरह की सुविधाएं किसानों को दिए जाने को लेकर बजट में प्रावधान किए जाने के संकेत विभाग के अधिकारियों की तरफ से मिल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के वित्त विभाग के अधिकारी बजट को लेकर तैयारी करने में जुट गए हैं. कहा जा रहा है कि बजट मई के दूसरे सप्ताह में लाया जा सकता है.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार का इस वित्तीय वर्ष के लिए आने वाला बजट मई के दूसरे सप्ताह में लाया जा सकता है. इसको लेकर शासन स्तर पर तैयारी तेजी से चल रही है. इसके अलावा बजट में उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जाने को लेकर तमाम नए तरह के बड़े प्रावधान किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः 6.5 लाख करोड़ का हो सकता है योगी सरकार 2.0 का पहला बजट!