उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार 2.0 के पहले बजट में कृषि स्टार्टअप पर रहेगा जोर - CM Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ सरकार के आने वाले बजट में कृषि स्टार्टअप्स यानी कृषि उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर कई तरह के प्रावधान किए जा सकते हैं.

योगी सरकार
योगी सरकार

By

Published : Apr 10, 2022, 4:20 PM IST

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार का आने वाला बजट कई मायनों में खास होगा. एक तरफ जहां बीजेपी के संकल्प पत्र को पूरा करने को लेकर तमाम तरह के लोकलुभावन वादों को धरातल तक ले जाने के लिए बड़े प्रावधान किए जाएंगे, वहीं कृषि स्टार्टअप्स यानी कृषि उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर कई तरह के प्रावधान बजट में किए जाएंगे.

कृषि उद्योग को बढ़ावा दिए जाने जिसमें कृषि यंत्रों की खरीद में किसानों को छूट देने, आधुनिक कृषि किए जाने को लेकर प्रशिक्षण आदि तमाम तरह के प्रावधान बजट में समाहित होंगे. इसके अलावा तमाम तरह की सुविधाएं किसानों को दिए जाने को लेकर बजट में प्रावधान किए जाने के संकेत विभाग के अधिकारियों की तरफ से मिल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के वित्त विभाग के अधिकारी बजट को लेकर तैयारी करने में जुट गए हैं. कहा जा रहा है कि बजट मई के दूसरे सप्ताह में लाया जा सकता है.

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार का इस वित्तीय वर्ष के लिए आने वाला बजट मई के दूसरे सप्ताह में लाया जा सकता है. इसको लेकर शासन स्तर पर तैयारी तेजी से चल रही है. इसके अलावा बजट में उत्तर प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जाने को लेकर तमाम नए तरह के बड़े प्रावधान किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः 6.5 लाख करोड़ का हो सकता है योगी सरकार 2.0 का पहला बजट!


वित्त विभाग से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि योगी सरकार 2.0 के पहले कार्यकाल में आने वाला बजट बेसिक इन्फ्राट्रक्चर, खेती किसानी कृषि आधारित स्टार्टअप व कृषि पर आधारित रोजगार के लिए होगा. इसके तहत खेती किसानी से जुड़े सभी तरह के स्टार्टअप को बढ़ावा देने को लेकर एक खास तरह का प्रावधान किया जाएगा. इससे युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी. किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए कृषि तकनीक को बढ़ावा देने जैसे तमाम तरह की योजना बजट में शामिल की जाएंगी. आधुनिक तकनीक से खेती किसानी करने को लेकर भी किसानों को प्रशिक्षित कराने के लिए भी योजना बनाई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details