उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिलेगा 5 लाख का हेल्थ बीमा - lucknow news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को हर साल पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा. इसके लिए मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 28 अक्टूबर तक अपनी जन्मतिथि उपलब्ध करानी होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Oct 27, 2020, 11:43 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 12:03 AM IST

लखनऊ:प्रदेश में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तोहफा दिया है. प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को हर साल पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें 28 अक्टूबर तक अपनी जन्मतिथि उपलब्ध करानी होगी.

सूचना विभाग ने जारी किया पत्र.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सूचना विभाग शासन और प्रशासन के कार्यों को मीडिया तक पहुंचाने के लिए एक सेतु का काम करता है. प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को राज्य सरकार प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर देगी. इसके लिए मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अपनी जन्मतिथि 28 अक्टूबर तक 9453005360 व 9450300635 पर उपलब्ध करानी होगी. इसके अलावा प्रेस विभाग की ईमेल informationpress2017@gmail.com पर भी दिया जा सकता है.

कई पत्रकारों की कोरोना से हो चुकी मौत
गौरतलब है कि देशभर के कोरोना योद्धाओं के तौर पर पत्रकार भी फ्रंट वारियर्स के तौर पर काम कर रहे हैं. कई पत्रकारों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. ऐसे में सरकार के इस फैसले से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को बड़ी राहत मिलेगी.

Last Updated : Oct 28, 2020, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details